Pages

Saturday, May 19, 2012

RAS PRE EXAM GK & GS Q AND ANSWERS

RAS PRE EXAM GK & GS Q AND ANSWERS

भारतीय संविधान

1. भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहॉं करता है?
2. भारत में पंचायती राज से संबंधित 73वां संशोधन अधिनियम कब लागू हुआ?
3. जम्‍मू कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ?
4. भारत में किसी नये राज्‍य की स्‍थापना किसकी अनुमति से की जा सकती है?
5. नीति निर्देशक तत्‍वों का क्रियान्‍यवन किस पर निर्भर करता है?
6. भारत सरकार का कौन सा पदाधिकारी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है?
7. भारतीय संविधान में प्रदत्‍त मूलभूत अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है?
8. किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता?
9. वित्‍तमंत्री केन्‍द्रीय बजट को लोकसभा में किस दिन प्रस्‍तुत करता है?
10. वित्‍त आयोग की स्‍थापना का प्राविधान संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत किया गया है?
11. स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोक सभा अध्‍यक्ष कौन थे?
12. वर्तमान में भारत के लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन हैं?
13. किस वाद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मूल अधिकारों में संशोधन करने की संसद की शक्ति को मान्‍य किया?
14. किस संशोधन विधेयक के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग को वैधानिक दर्जा दिया गया?
15. भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा प्राप्‍त है?


उत्‍तरमाला


1. उच्‍चतम न्‍यायालय में

2. 24 अप्रैल, 1994 को
3. 26 जनवरी, 1957
4. संसद की अनुमति से
5. सरकार के पास उपलब्‍ध संसाधनों पर
6. महान्‍यायवादी (एटार्नी जनरल)
7. राष्‍ट्रपति
8. राज्‍यपाल
9. फरवरी के अन्तिम कार्य दिवस में
10. अनु0 250
11. गणेश वासुदेव मावलंकर
12. करिया मुण्‍डा
13. केशवानन्‍द भारती वाद
14. 65वां संविधान संशोधन
15. अनु0 370

No comments:

Post a Comment