आरएएस भर्ती परीक्षा में बढ़ेंगे 50 पद
Source: Bhaskar News | Last Updated
03:37(02/05/12)
राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार हेमंत शेष के अनुसार कार्मिक विभाग ने अतिरिक्त पद बढ़ाने को लेकर सैद्धांतिक सहमति दे दी है। शेष ने बताया कि आरपीएससी के जरिए होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा के तहत आने वाले दिनों में होने वाली परीक्षा में आरएएस के निर्धारित पद के अतिरिक्त पचास पद पर भर्ती की जाएगी।
भर्ती के जरिए चयनित आरएएस अफसरों को राज्य के विभिन्न जिलों में सहायक कलेक्टर की फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित कर नियुक्त किया जाएगा। ताकि भारी संख्या में बकाया, राजस्व मुकदमों का त्वरित गति से निपटारा हो सके। राजस्व मंडल प्रशासन ने यह कदम मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के क्रम में उठाया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राजस्व मुकदमों के लंबित अंबार को देखते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने की घोषणा की थी।
No comments:
Post a Comment